Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Rain में बेहाल हुए लोग, कांग्रेस ने कहा कि पहली ही बरसात में कानपुर नगर निगम की सड़कें बनी तालाब, अभी तो पूरी बरसात बाक़ी है!

Kanpur Rain में बेहाल हुए लोग, कांग्रेस ने कहा कि पहली ही बरसात में कानपुर नगर निगम की सड़कें बनी तालाब, अभी तो पूरी बरसात बाक़ी है!

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

WaterLogging In Kanpur: कानपुर में बारिश से लोग बेहाल हो गए। बुधवार को सड़कों पर पानी भरा रहा तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से बिजली भी गुल हो गई। जिससे लोगों का अच्छा खाशी परेशानी उठानी पड़ी।

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा

वहीं कांग्रेस ने कानपुर में जलभराव की वीडियो शेयर करके सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रसे ने कहा कि-

“पहली ही बरसात में कानपुर नगर निगम की सड़कें तालाब बन गयी। अभी तो ये शुरुआत हैं अभी तो पूरी बरसात बाक़ी है! वैसे, हर बरसात में हर महानगरों में विकास डूब जाता है। गुम हो जाता है।
सो, वेलकम टू दिस सीजन…”

पेड़ की डाल टूटने से तार टूटने से कई घंटों तक बिजली गुल

पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी

आपको बता दें कि कानपुर में बारिश की वजह से करीब 80 इलाकों में बिजली गुल रही है। सड़कों पर पानी भरा रहा। वहीं फीडर ब्रेक डाउन होने अंडर ग्रांउड फाल्ट , और पेड़ की डाल टूटने से तार टूटने से कई घंटों तक बिजली गुल रही।

कानपुर में करीब 45 मिमी बारिश होने से सड़कों पर पानी भरा रहा। जलभराव की वजह से इलाकों में जाम लग गया तो कहीं यातायात पुलिस को सड़क पर उतरकर वाहनों को पानी से निकालने में मदद के लिए आगे आना पड़ा।कई वाहन ने तो निकलने की कोशिश की तो साइलेंसर में पानी भर गया,इसकी वजह से गाड़ियां बदं पड़ गई।

Advertisement