नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली पेटीएम (Paytm Payments Bank ) कंपनी के कारोबार में खूब उछाल आया था। पेटीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाकर मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा था। पेटीएम (Paytm Payments Bank ) ने हिंदी और अग्रेजी के अखबारों के पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ फुल पेज के विज्ञापन को देकर उन्हें ब्रांड एम्बेसडर की तरह पेश किया। हालांकि, इसके बाद पेटीएम को इसको लेकर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।
पढ़ें :- RBI के नए गर्वनर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
लेकिन प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ पेटीएम (Paytm Payments Bank ) का विज्ञापन देखकर देश के करोड़ों लोगों का विश्वास भी इस पर बढ़ गया था। लोगों ने इस कंपनी की सर्विस पर खूब विश्वास भी किया और देखते ही देखते कंपनी के कारोबार में करोड़ों-अरबों रुपयों का उछाल भी आ गया।
हालांकि, बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने Paytm Payments Bank पर बड़ी कार्रवाई की। आरबीआई ने ने तत्काल प्रभाव से दिग्गज कंपनी Paytm Payments Bank पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, बैंक की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, बैंक कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
आरबीआई की इस कार्रवाई के बाद Paytm के शेयर में भी बड़ी गिरावट हुई, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि, लांचिंग रेट से अब तक Paytm का शेयर 75% घाटे में गिर चुका है। खबरों के अनुसार लगभग 18,000 हजार करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। प्रियंका गांधी के इस दावे को अगर सच माने तो इतनी बड़ी रकम की भरपाई कहां से होगी?
पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज
Paytm बैंक की कौन-सी सर्विसेस नहीं मिलेंगी
अगर आपका पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट है, तो 29 फरवरी के बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि, केंद्रीय बैंक ने 15 मार्च तक का यूजर को वक्त दिया है। यूजर 15 मार्च तक अपने अकाउंट से पूरा डिपॉजिट निकाल सकते हैं। वहीं आप पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट यूज नहीं कर पाएंगे।
तो बड़े उद्योगपति की बैंकिंग सेक्टर में आने की है तैयारी?
वहीं, अब चर्चा है कि, एक बड़े उद्योगपति को इस कार्रवाई के बाद बड़ा फायदा हो सकता है। अब वो उद्योगपति बैंकिंग सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले मोदी सरकार में बंदरगाह, एयरपोर्ट समेत कई महत्वपूर्ण कामों को उद्योगपति ने अपनी कंपनी के नाम कर लिया है। Paytm भी कुछ इसी रास्ते पर है।