Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी और जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी : मायावती

बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी और जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी : मायावती

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। दूसरे चरण की वोटिंग में महज दो दिन शेष बचे हुए हैं। इससे पहले चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, यूपी निकाय चुनाव में वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘बढ़ती महंगाई, ग़रीबी, बेरोज़गारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी। अतः 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील’।

पढ़ें :- जनता भाजपा को चुनना नहीं चाहती इसीलिए ये भ्रष्ट शासन-प्रशासन-प्रचार तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार में चाहते हैं बने रहना : अखिलेश यादव

इसके साथ ही लिखा है कि, ‘जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बीएसपी को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें’।

Advertisement