Peru roof collapse accident : उत्तर-पश्चिमी पेरू के एक शॉपिंग मॉल में फूड कोर्ट की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 78 अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार, देश के रक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी। ‘फूड कोर्ट’ मॉल में वह जगह होती है जहां विभिन्न रेस्तरां एवं भोजनालय होते हैं। ला लिबर्टाड क्षेत्र (La Libertad area) के ट्रजिलो शहर में स्थित ‘रियल प्लाजा ट्रूजिलो’ शॉपिंग मॉल (‘Real Plaza Trujillo’ Shopping Mall) में लोहे से बनी भारी छत शुक्रवार रात वहां मौजूद लोगों पर गिर गई।
पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद
एस्टुडिलो ने यह भी बताया कि 30 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 48 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मंत्री ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
स्थानीय अग्निशमन विभाग के प्रमुख लुइस रोन्कल ने पुष्टि की कि बचाव कुत्तों की मदद से निगरानी करने पर उन्हें “जीवन के कोई संकेत नहीं मिले”, लेकिन जीवित बचे लोगों की तलाश जारी रहेगी।