Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pervez Musharraf की हालत नाजुक, परिवार बोला- रिकवरी संभव नहीं, कई अंग हुए फेल

Pervez Musharraf की हालत नाजुक, परिवार बोला- रिकवरी संभव नहीं, कई अंग हुए फेल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं। परिवार ने लोगों से गुजारिश की है कि वह मुशर्रफ के लिए दुआ करें। परिवार ने यह भी कहा कि उनकी रिकवरी अब संभव नहीं है। यह मैसेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

सोशल मीडिया पर फैली थी मौत की अफवाह

इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु की अफवाह फैली थी। तमाम लोगों ने जनरल मुशर्रफ को मृत बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी। इसकी शुरुआत पाकिस्तानी मीडिया के कुछ टि्वटर हैंडल्स से हुई थी। हालांकि बाद में यह ट्वीट्स डिलीट कर दी गईं। इसके बाद परिवार द्वारा जनरल परवेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल से यह बयान जारी किया गया।

Advertisement