भारत में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ दूध, रसाई गैस की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके कारण लोगों में हडकंप मच गया है। बता दें कि इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहक को 96.21 रुपये चुकाने होंगे और डीजल के लिए 87.47 रुपये अदा करने होंगे।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, क्योंकि ओएमसी ने रविवार को थोक डीजल में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिससे थोक कीमतें पेट्रोल पंपों पर रिटेल कीमतों से काफी अधिक हो गईं।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 2008 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही लोगों को महंगा तेल खरीदना पड़ेगा, चुनाव नतीजे घोषित होने के 11 दिनों बाद ही वह आशंका सही साबित हुई। बताया जा रहा है कि ओएमसी आने वाले दिनों में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
वहीं गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये के बढ़ोत्तरी पर लोगों को बड़ा झटका लगा है। होली खत्म होने पर तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का बढ़ोत्तरी कर दिया है। बता दें कि घरेलू गैस के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बदलाव के बाद अब घरेलू उपभोगताओं को सिलेंडर के लिए 987.50 रुपये देने पड़ेंगे। जो अभी तक 937.50 रुपये का पड़ रहा था। वहीं छोटू सिलेंडर पर भी 18 रुपये का इजाफा हुआ है।