जम्मू। उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बारमुला (barmula) जिले के सोपोर कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर बुर्का पहने आतंकी ने सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस वारदात क बाद हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त
वहीं, इस पूरे घटना की वीडियो सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद आतंकी की तलाश तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल बम फेंकने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मंगलवार शाम को ये घटना हुई है, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया।
सीसीटीवी (CCTV) में दिख रहा है कि बुर्का पहना हुआ शख्स सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचता है, जिसके बाद वो बैग से पेट्रोल बम निकालकर सीआरपीएफ (CRPF) बंकर पर फेंक दिया। इसके बाद वो भाग गया। वहीं, इस दौरान जवानों ने बंकर में लगी आग पर आनन-फानन में काबू पा लिया। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर महिला थी या पुरूष। सुरक्षाबल हमला करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।