Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल—डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बढ़ते दामों के कारण आम आदमी इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जिसका असर उसकी जेब पर पड़ रहा है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इसको लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं।
पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रु कमा चुकी है। हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए, इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं’।
हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए
मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रु कमा चुकी हैहर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए
इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 22, 2021
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
बता दें कि, पेट्रोल डीजल के दामों में बीते कई दिनों से बढ़ोत्तरी हो रही है। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल के बढ़ते दाम सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।