Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Petrol Diesel Price: जानिए आज आपके शहर में क्या है डीजल और पेट्रोल के दाम

Petrol Diesel Price: जानिए आज आपके शहर में क्या है डीजल और पेट्रोल के दाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के दौरान भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी जारी है। हालांकि, कई दिनों बाद आज पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल पेट्रोल की कीमत में 25 से 29 पैसे तक की बढ़ोत्तरी हुई थी। वहीं, डीजल के दामों में 32 से 36 पैसे तक बढ़े थे।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.05 रुपये जबकि डीजल का दाम 82.61 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये व डीजल की कीमत89.75 रुपये प्रति लीटर थी। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। गौरतलब है कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

 

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
Advertisement