लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव 10 फरवरी(10 Feb) से होने हैं। चुनावी तैयारियों के बीच उत्तरप्रदेश के प्रादेशिक कार्ययालय पहुंचे जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और वर्तमान में कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार पर एक लड़के ने फिनाइल फेंका दिया। मंगलवार को हुई इस घटना में फिनाइल फेंकने वाला लड़का आरएसएस के छात्र संघटन एबीवीपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
हालांकि कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) बाल बाल बच गये। लड़के ने कन्हैया समेत कई और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर भी फिनाइल फेंका। बता दें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शुमार कन्हैया कुमार आज एक सभा को संबोधित करने प्रादेशिक कार्ययालय पहुंचे हुए थे। जहां पहले से मौजूद लड़कों के एक समूह ने छात्रों ने कन्हैया पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिसके भी शरीर पर पड़ा है उनका कहना है कि उन्हें खुजली और जलन जैसा महसूस हो रहा है।
एक प्रदर्शनकारी देवांश वाजपेयी(Devansh Vajpeyi) को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया। कांग्रेसियों का आरोप है कि ये काम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का है। वो कांग्रेस के कार्यक्रम को नहीं होने देना चाहते। वे नहीं चाहते कि लोकतांत्रिक ढंग से कोई अपनी बात रखे। कन्हैया कहीं लोगों के बीच हीराे न बन जाए, इससे ये डरे हुए थे।