Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Photo तुरंत बन जाएगी Video, जबरदस्त AI Tool हुआ लॉन्च

Photo तुरंत बन जाएगी Video, जबरदस्त AI Tool हुआ लॉन्च

By Abhimanyu 
Updated Date

Higgsfield AI Diffuse App : चैटजीपीटी (ChatGPT) के आने के बाद दुनिया में तमाम टेक कंपनियां एआई पर काम कर रही हैं। जिसमें एक से बढ़कर एक एआई टूल लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में Higgsfield AI ने Diffuse नाम से एक नया एआई टूल को लॉन्च किया है। यह टूल फोटो से वीडियो बना सकता है।

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च

Higgsfield AI का दावा है कि Diffuse टूल द्वारा बनाए गए वीडियो काफी हद तक वास्तविक जैसे होंगे। कंपनी ने अपने इस टूल को कई देशों में आईओएस और एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है। Higgsfield AI ने एक्स पर इस टूल का एक डेमो वीडियो भी शेयर किया है। यह टूल किसी वीडियो के एक हिस्से को लेकर उसमें सेल्फी को एडिट करके एक अलग कैरेक्टर बना सकता है। इसके साथ प्रॉम्प्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।

Higgsfield AI का Diffuse टूल एपल के एप-स्टोर और गूगल के प्ले-स्टोर दोनों पर मौजूद है। कंपनी ने इसे भारत, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और फिलीपींस में उपलब्ध करा दिया है।
Advertisement