Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. PKL 11 Start Today: आज से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन हो रही शुरुआत; जानिए कब-कहां और किन टीम के बीच होगा मुकाबला

PKL 11 Start Today: आज से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन हो रही शुरुआत; जानिए कब-कहां और किन टीम के बीच होगा मुकाबला

By Abhimanyu 
Updated Date

Pro Kabaddi League Season 11 Start Today: आज यानी 18 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की शुरुआत होने जा रहे हैं। यह कबड्डी टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होकर दिसंबर महीने के अंत या फिर जनवरी 2025 के शुरुआती सप्ताह में होगा। दरअसल, फाइनल मुकाबले की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। वहीं, प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ओपनिंग डे पर दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। आइये जानते हैं कि प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पहले दिन कौन-सी टीमों के बीच मुकाबला होगा? और इन मुकाबलों को कैसे लाइव देख पाएंगे?

पढ़ें :- Kushinagar : चार महीने की लव मैरिज का दर्दनाक अंत, पति ने पहले पत्नी का गला काटा और फिर लगा ली फांसी

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ओपनिंग डे पर किन टीमों के बीच होगा मुकाबला?

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के ओपनिंग डे पर पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली की टीमें आमने-सामने सामने होंगी।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स मैच कब शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स मैच शुक्रवार, 18 अक्टूबर को रात 8 बजे IST से होगा।

पढ़ें :- Silver Gold Rate : अबकी बार चांदी 3 लाख के पार, सोने ने भी लगाई छलांग

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 में तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स मैच कहां खेला जाएगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरु बुल्स मैच, हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा।

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 में यू मुम्बा बनाम दबंग दिल्ली मैच कब शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग सीज़न 11 में यू मुम्बा बनाम दबंग दिल्ली मैच 18 अक्टूबर, को रात 9 बजे से शुरू होगा।

प्रो कबड्डी लीग 2024 सीजन के मैच लाइव टीवी प्रसारण कहां देख सकेंगे?

पढ़ें :- Delhi Earthquake : राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

प्रो कबड्डी लीग 2024 सीजन 11 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने के लिए उपलब्ध होंगे।

भारत में प्रो कबड्डी लीग 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

प्रो कबड्डी लीग 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement