मुंबई: इस वक़्त देश में लगभग हर प्राइस रेंज में कई कारें भी है, लेकिन देश में सस्ती कारों का एक बड़ा बाजार है, और इस सेगमेंट में सबसे अधिक कारों की सेल की जाती है.
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
आपको बता दें, ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 5 लाख रुपये तक है, तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ही कारों के बारें में जानकारी देने जा रहे है.
Renault Kwid
Kwid फेसलिफ्ट के इंजन विकल्पों के तौर पर 0.8-L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.0-L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है. पहला इंजन 53 bhp की पॉवर और 72 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने का काम करता है.
जबकि दूसरा इंजन 67 bhp की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम करता है. जिसमे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी ट्रांसमिशन यूनिट भी दी जा रही है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम 4.64 लाख रुपये है.
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
Maruti Suzuki S Presso
Maruti Suzuki S-Presso के नए वर्जन में एक K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 66 bhp की पॉवर और 89 Nm का टार्क प्रोड्यूस करने का काम करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जोड़ दिया गया है. इसमें स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी शामिल कर लिया गया है. इसके AMT वर्जन से 25.30 kmpl का माइलेज भी प्रदान किया जा रहा है, जबकि की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता और मैनुअल वेरिएंट के लिए 24.76kmpl तक का दावा करता है।