PM Kisan Yojana: एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भर्ते और महंगई राहत में बढ़ोतरी के बाद अब देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का 12वीं किस्त का (PM Kisan Yojana 12th Installment) इंतजार एक-दो दिनों में खत्म होने वाली है।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त 2 अक्टूबर को जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, सरकार की ओर से अभी इसका कोई ऐलान नहीं किया गया है।
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस लिहाज से किसानों के खाते में अगले महीने में पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त आ सकती है।
पीएम किसान योजना के लाभ के लिए यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर या मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 155261 या 1800115526 पर भी कॉल कर सकते हैं या 011-23381092 डायल कर सकते हैं। वे pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल के जरिए संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।