Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Liz Truss Resigns: आखिर 44 दिन में ही क्यों देना पड़ा ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस को इस्तीफा?

PM Liz Truss Resigns: आखिर 44 दिन में ही क्यों देना पड़ा ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस को इस्तीफा?

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Liz Truss Resigns: ब्रिटेन में सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 44 दिनों में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद वहां पर और ज्यादा सियासी संकट बढ़ गया है। इससे पहले गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दिया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले प्रधानमंत्री चुने जाने तक वो पद पर बनी रहेंगी।

पढ़ें :- Pakistan coal mine collapse : बलूचिस्तान के खोस्त इलाके में कोयला खदान ढहने से से दो लोगों की मौत ,  क्षेत्र में दूसरी खनन आपदा

दरअसल, लिज ट्रस के प्रधानमंत्री बनने के बाद अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के कारण पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी।पिछले एक हफ्ते में दो मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, लिज ट्रस ब्रिटेन में सबसे कम दिन पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री बन गईं हैं। उनके आर्थिक कार्यक्रम के कारण ब्रिटेन के बाजार में उथल-पुथल मच गई थी और कंजरवेटिव पार्टी में बहुत से लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लिज ट्रस ने टीवी पर दिए भाषण में कहा कि जिस जनादेश के लिए मुझे चुना गया था मैं उसे पूरा नहीं कर सकती। इस कारण इस्तीफा दे रही हूं। इससे पहले उन्होंने आर्थिक नीतियों पर उनकी सरकार के यू टर्न के लिए माफी भी मांगी थी और अपनी सरकार के पहले वित्त मंत्री से इस्तीफा ले लिया था।

 

 

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...
Advertisement