Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi Ayodhya Visit: निषाद परिवार के घर पहुंचे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता

PM Modi Ayodhya Visit: निषाद परिवार के घर पहुंचे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कई योजनाओं का तोहफा दिया है। आठ किलोमीटर रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्याधाम जंक्शन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही छह वंदेभारत और दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

वहीं, इस दौरान रास्‍ते में वह आवास योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे हैं। पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है। पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा। वहां एक बच्ची ने पीएम के साथ सेल्फी ली। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे।

अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से पीएम मोदी ने की मुलाकात
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से मिले। उनसे संवाद भी किया। अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की। छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई। सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट की। पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किय।

पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में जुटे लोग
पीएम मोदी का अयोध्या में रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों तरफ भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। पीएम अपनी कार से बाहर निकल आए। लोग यहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
Advertisement