PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र (Egypt) का सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ (Order Of The Nile) से सम्मानित किया। यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने द्विपक्षीय बैठक से पहले पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यह 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
पढ़ें :- Pilibhit Encounter : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर अब CM योगी को दी खुली धमकी, कहा-महाकुंभ में लेंगे बदला...
बताते चलें कि इमाम अल-हकीम बी अम्र अल्लाह मस्जिद मिस्र की राजधानी काहिरा के मध्य में लगभग 1,000 साल पुरानी इमारत है। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर जटिल नक्काशीदार शिलालेखों की सराहना भी की।