मुंबई: बॉलीवुड दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के निधन से पुरे देश में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसके अलावा राजनेता भी शोक जता रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने दिलीप कुमार ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
आपको बता दें, उन्होंने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को फोन कर ढांढस बंधाया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें असामान्य प्रतिभा मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों को रोमांचित किया।
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। इसके अलावा पीएम मोदी ने सायरा बानो से फोन पर भी बात की। पीएम ने इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। मोदी ने करीब दस मिनट शायरा बानो से बात की।
रामनाथ कोविंद
Dilip Kumar summarised in himself a history of emerging India. The thespian’s charm transcended all boundaries, and he was loved across the subcontinent. With his demise, an era ends. Dilip Saab will live forever in the heart of India. Condolences to family and countless fans.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 7, 2021
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। उन्होंन ट्वीट किया, दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया। उनका निधन एक युग का अंत हैं। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
राहुल गांधी
My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।