UP News: राजधानी लखनऊ में रविवार को रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संबोधित किया। इस मौके प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि, अपने विशेष संदेश में कहा कि आपको समाज के प्रति संवेदनशील बनना है।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश रोजगार मेले को संबोधित करते हुए हर्ष हो रहा है। नव नियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं। https://t.co/ZeSqLd0PgC
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2023
सरकार आपको डंडा देगी लेकिन उससे पहले परमात्मा ने दिल दिया है। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है ताकि अपराधी भयभीत और शरीफ आदमी निडर रहे। वही, इस नियुक्ति पत्र के वितरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि मिशन रोजगार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा है। मुझे प्रसन्नता है कि विगत 06 वर्षों के दौरान हमारी सरकार प्रदेश में लगभग 5.50 लाख युवाओं को समायोजित करने एवं नौकरी देने में सफल रही है।
पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/LiGICQUXq2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 26, 2023
प्रदेश में हमने केवल उत्तर प्रदेश पुलिस बल के अंदर ही 1.60 लाख से अधिक नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हमारा फायर ब्रिगेड भी मजबूती के साथ खड़ा है। PAC की सभी 54 बटालियन को पुनर्गठित कर दिया गया है। PAC की 03 नई महिला बटालियन का गठन भी किया जा चुका है।
इसके साथ ही कहा कि, हमें पुलिस पर विश्वास है…एक बच्ची, एक नागरिक, एक व्यापारी, एक राह चलता हुआ आदमी जब इस बात को कहे…तो मानकर चलना चाहिए कि हमारी दिशा सही है।