औरंगाबाद। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राज्य के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है। श्री मलिक ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री दीव-दमन और गुजरात के हवाई दौरे पर हैं, जहां ताउते तूफान से नुकसान हुआ है, लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र का दौरा नहीं किया।
पढ़ें :- महाराष्ट्र के परभणी में संविधान के अपमान को लेकर बवाल, आगजनी के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Cyclone Tauktae: PM Modi reaches Gujarat; Nawab Malik asks, 'Why not aerial survey of Maharashtra too?' https://t.co/iq9cW34hcf via @economictimes
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) May 19, 2021
बता दें कि इस चक्रवाती तूफान ने महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में कहर बरपाया है। वहां अनेक लोगों की जानें गयी हैं। सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है। श्री मोदी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने आज सुबह गुजरात के भावनगर पहुंचे।