Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने की यूएई के राष्ट्र​पति से मुलाकात, जानिए इस दौरे से भारत को क्या मिला?

पीएम मोदी ने की यूएई के राष्ट्र​पति से मुलाकात, जानिए इस दौरे से भारत को क्या मिला?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की है।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

इस मौके पर पीएम मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘एक उपयोगी यूएई यात्रा का समापन। हमारे देश हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं। मैं गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद देता हूं।इस दौरान दोनों नेता के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार निपटान शुरू करना, भारत और संयुक्त अरब अमीरात की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने और खाड़ी देश में आईआईटी-दिल्ली कैंपस खोलने पर सहमति बनी।

पढ़ें :- राजघाट में बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, मोदी सरकार ने जमीन चिन्हित करने को दी मंजूरी

इससे पहले पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में तस्वीरें साझा कीं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति पीएम मोदी को फ्रैंडशिप बैंड पहनाते नजर आ रहे हैं। अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलकर हमेशा खुशी होती है। उनकी ऊर्जा और विकास की दृष्टि सराहनीय है। हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों पर चर्चा की।

पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment Date : इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानें किन गलतियों को करने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे?
Advertisement