Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी पहुंचे संसद, बजट सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू

पीएम मोदी पहुंचे संसद, बजट सत्र थोड़ी देर में होगा शुरू

By आराधना शर्मा 
Updated Date
नई दिल्ली। राजधानी में आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ होगी और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के पारंपरिक संबोधन के साथ आज बजट सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र के आरंभ होने से एक दिन पहले ही कांग्रेस, शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस  सहित देश के 16 विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला किया है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

कांग्रेस और 15 दूसरी विपक्षी दलों ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बहिष्कार का ऐलान किया है, तो आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सदन में उपस्थित नहीं रहने का ऐलान किया है। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने निर्णय लिया गया है कि उसके सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनने के लिए दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे।

Advertisement