नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पीएम मोदी (Pm Modi) के शासन के 20 वर्ष पूरे होने पर एक टीवी चैनल को विशेष साक्षात्कार दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Pm Modi) का जीवन हमेशा से ही सार्वजनिक रहा है। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पीएम के सार्वजनिक जीवन के तीन हिस्से किए जा सकते हैं।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
उन्होंने कहा कि पहला कालखंड भाजपा (BJP) में आने के बाद संगठनात्मक काम का था। दूसरा गुजरात के सीएम और तीसरा प्रधानमंत्री बने। गृहमंत्री ने उनका तीनों कालखंड चुनौतीपूर्ण रहे। साक्षात्कार के एक जवाब में उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि पीएम मोदी (Pm Modi) जोखिम लेकर फैसले लेते हैं।
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि हम देश बदलने के लिए सरकार में आए हैं केवल सरकार चलाने के लिए नहीं। हमारा लक्ष्य देश में परिवर्तन लाना है। केंद्रीय गृह ने कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में एक सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाना है।
पीएम मोदी (Pm Modi) के नहीं डरने का कारण यह है कि सत्ता में बने रहना उनका लक्ष्य नहीं है, एकमात्र लक्ष्य ‘राष्ट्र प्रथम’ को लेकर वो चलते हैं। पीएम मोदी ने देश की ढेर सारी समस्याओं को पारंपरिक सोच के अलग होकर हल किया, यही तो रिफॉर्म हैं।