Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर बड़ा अटैक, बोले- वह CBI-ED के भरोसे हर राज्य में चाहते हैं अपनी सरकार

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर बड़ा अटैक, बोले- वह CBI-ED के भरोसे हर राज्य में चाहते हैं अपनी सरकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (AAP)  की महारैली हो रही है। इस महारैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेगी। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा कि मोदी जी डबल इंजन सरकार चाहते हैं यानी वे देश के हर राज्य में सीबीआई और ईडी (CBI and ED) के भरोसे अपनी सरकार चाहते हैं। ये सोच सही नहीं है कि सारी पावर हमारे ही हाथ में हो। अदालत छोड़ बाकी सभी संस्था पर केंद्र का कब्जा है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी विपक्षी दलों को खत्म करने में लगे हुए हैं अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं हुए तो वह विपक्ष का खात्मा कर देंगे।  कपिल सिब्बल (Kapil Sibal)  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में विधानसभा होने का अर्थ है कि लोग चाहते हैं कि दिल्ली में जनता की आवाज के अनुसार सरकार चले, लेकिन मोदी जी सब कुछ अपने अनुसार चलाना चाहते हैं। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला रद्द नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस अध्यदेश को रद्द करेगी। यदि सब कुछ केंद्र सरकार ही करेगी तो विधानसभा का क्या अर्थ है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र सरकार ने साठ महीने मांगे थे। आज लोकतंत्र और भाईचारा खतरे में है। आज सभी विपक्षी दलों को मिलकर मोदी जी का सामना करना होगा। आप ने मुख्यमंत्री को चुना, लेकिन इनका तब से लक्ष्य है कि राज्य सरकार को काम मत करने दो। कपिल सिब्बल ने दिल्ली सरकार के अधिकारों पर जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि चुनी हुई सरकार की सारी ताकत उसके हाथ में रहे, लेकिन दिल्ली की जनता को केजरीवाल पर भरोसा है। यही बात उनके गले से नहीं उतर रही।

Advertisement