Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम मोदी का बयान देश में हर साल एक नया IIT और IIM खुल रहा है, शिक्षा मंत्रालय ने कहा 5 सालों में एक भी नहीं खुला, कांग्रेस,बोली- झूठा कौन?

पीएम मोदी का बयान देश में हर साल एक नया IIT और IIM खुल रहा है, शिक्षा मंत्रालय ने कहा 5 सालों में एक भी नहीं खुला, कांग्रेस,बोली- झूठा कौन?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुछ दिनों पहले अमेरिका के दौरे पर गए थे। एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि अब भारत में हर साल एक नया आईआईटी (IIT)  और नया आईआईएम (IIM)  खुल रहा है। अब भारत सरकार के ही शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)  ने संसद में जवाब दिया है कि पिछले पांच सालों में कोई भी नया आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) नहीं खोला गया है। इस जवाब के तुरंत बाद कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस ने ट्वीट करके पूछा है कि आखिर पीएम मोदी (PM Modi) इतना झूठ क्यों बोलते हैं? भारत सरकार का यह जवाब भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कुमार केतकर (Congress Rajya Sabha MP Kumar Ketkar) ने गैर तारांकित सवाल के तहत शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)  से कुछ सवाल थे। उनके सवाल थे, ‘शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)  बताए कि पिछले पांच सालों खोले गए नए आईआईटी और आईआईएम किस शहर में खोले गए, किस साल खोले गए और उनमें कितने स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं? इन आईआईटी और आईआईएम से कितने स्टूडेंट पास हुए और पिछले पांच सालों में कितने नए विश्वविद्यालय खोले गए?’

देश में चल रहे हैं 23 IIT और 20 IIM

इस सवाल का जवाब शिक्षा मंत्रालय ने लिखित रूप में दिया है।  इस जवाब में लिखा गया है कि पिछले पांच सालों में एक भी नया आईआईटी और आईआईएम नहीं खोला गया है।  शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार (Minister of State for Education Subhash Sarkar) ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वर्तमान में देश में 23 आईआईटी और 20 आईआईएम हैं।  इसी जवाब के साथ पिछले 5 साल में खोले गए उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी दी गई है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा था कि आज भारत में हर साल एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम बन रहा है। अब सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि पिछले 5 साल में एक भी नया आईआईटी और आईआईएम नहीं खोला गया है। फिर पीएम मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं?

पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Installment Date : इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानें किन गलतियों को करने पर खाते में नहीं आएंगे पैसे?
Advertisement