Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi France Visit : प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय फ्रांस दौरे के लिए हुए रवाना, बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे

PM Modi France Visit : प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय फ्रांस दौरे के लिए हुए रवाना, बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Narendra Modi France Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। PM मोदी 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जहां भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मैक्रों से औपचारिक बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक प्राइवेट डिनर की भी मेजबानी करेंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट किया, “यह वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है…फ्रांसीसी नेतृत्व के साथ अपनी बातचीत के लिए उत्सुक हूं।” फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री 1 दिवसीय दौरे पर यूएई जांएगे।

Advertisement