Poco C65 Launched in India: अगर कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। पोको ने अपने बजट स्मार्टफोन पोको सी65 (Poco C65) को शुक्रवार को लॉन्च किया है। कंपनी के अफोर्डेबल C-Series लाइनअप में उतारा गया है।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Poco C65 को मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन की खरीदारी करने पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है।
Poco C65 के स्पेसिफिकेशन
Poco C65 डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। पोको ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में दो साल तक का एंड्रॉयड OS भी मिलेगा. इतना ही नहीं तीन साल तक यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जाएंगे। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिल रहा है। इसमें एक अननोन डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 8MP का भी कैमरा दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ Poco C65 की बैटरी 5,000mAh की है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।