Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Poco Smartphones: Poco C50 को बाजार में उतारने की तैयारी में कंपनी, बस इतनी है कीमत

Poco Smartphones: Poco C50 को बाजार में उतारने की तैयारी में कंपनी, बस इतनी है कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Poco Smartphones: अगर आप कम बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। टेक कंपनी Poco भारत में अपना बजट स्मार्टफोन सेगमेंट पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी Poco C40 के बाद Poco C50 को बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी हुई है और जल्द ही ये बाजार में आ जाएगा।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

स्मार्टफोन गूगल प्ले डाटाबेस पर सपोर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट में ‘स्नो’ कोडनेम के साथ दिखा है। दरअसल, शाओमी की ओर से होम मार्केट में Redmi A1+ शनिवार को लॉन्च किया गया है और उसका कोडनेम भी ‘स्नो’ सामने आया था। ऐसे में संकेत मिले हैं कि नया Poco C50 स्मार्टफोन इस डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

अगर कीमत की बात करें तो Redmi A1+ 6,999 रुपये का है, जो दो जीबी रैम मॉडल की कीमत है। वहीं, तीन जीबी वेरियंट को 7,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। नए Poco C50 को भी इस कीमत के करीब लॉन्च किया जा सकता है।

Advertisement