Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. POCO X6 Neo : मार्च में पोको का धांसु स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्च, भारत में इन फीचर्स के साथ होगी एंट्री

POCO X6 Neo : मार्च में पोको का धांसु स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्च, भारत में इन फीचर्स के साथ होगी एंट्री

By Abhimanyu 
Updated Date

POCO X6 Neo : शाओमी के सब-ब्रांड पोको के तहत नए स्मार्टफोन POCO X6 Neo भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने यानी मार्च पेश किया जा सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले  इस फोन के कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आ चुकी है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब

टिप्सटर्स के मुताबिक, POCO X6 Neo को 64MP OIS कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इस मॉडल में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 Soc चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा पावर के लिए 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी फोन को Redmi Note 13R Pro के रिब्रांड के तौर पर लाया जा रहा है और ऐसे में इसकी अनुमानित कीमत 180 डॉलर (1,5000 रुपये लगभग) हो सकती है। फिलहाल फोन के बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisement