लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गयी है। सड़क के रास्ते से यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर आ रही है। यूपी पुलिस माफिया को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी। सड़क मार्ग से अतीक अहमद को यूपी लाने में करीब 30 घंटे का समय लग सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर खूब सवाल पूछे जा रहे हैं।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
सोशल मीडिया के यूजर्स विकास दुबे की गाड़ी पलटने वाली बात की भी खूब चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही पूछ रहे हैं कि अतीक को लाने वाली गाड़ी ठीक है कि नहीं। इसके साथ ही कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि गाड़ी चलाने वाले चालक को नींद की झपकी भी आ सकती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट लिख रहे हैं। हालांकि, माफिया अतीक को लाने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
30 घंटे से ज्यादा लगेगा समय
बताया जा रहा है कि, अतीक अहमद को गुजरात से सड़क मार्ग के जरिए लाने में करीब 30 घंटे से ज्यादा समय लग जायेगा। इसके लिए पुलिस और एसटीएफ ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि अतीक अहमद को किस रास्ते से लाया जायेगा। वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी यूपी पुलिस की गाड़ियों के पीछे बैठे हैं।
रविवार सुबह पहुंची यूपी पुलिस
अतीक को साबरमती जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार सुबह ही गुजरात पहुंच गई थी। दरअसल, अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं। अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ की बात करें तो वह बरेली जेल में कैद है। बताया जा रहा है कि, उसे सोमवार सुबह 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। अतीक के साथ अशरफ को भी ट्रायल का सामना करना होगा।