नई दिल्ली: पूनम पांडे (Poonam Pandey) इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) में नजर आ रही हैं। शो के दौरान ही पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कई ऐसे विवादित बयान दे डाले हैं कि लोगों के होश उड़ चुके हैं। बता दें कि आज पूनम पांडे (Poonam Pandey) का जन्मदिन है।
पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव
इस खास मौके पर याद करेंगे उस वाकये को जब 6 साल पहले गूगल ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) को बैन ही कर दिया था। इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ऐसा क्यों किया गया था? गूगल ने किसी को लेकर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया था? जानते हैं एक रिपोर्ट में… पूनम पांडे (Poonam Pandey) का नाम हमेशा से विवादों में ही रहा है।
साल 2017 में उन्होंने अपना एप लॉन्च (App Launch) किया था। इस एप पर पूनम अपने बोल्ड वीडियो शेयर किया करती थी। देखते ही देखते इस एप को लेकर खूब विवाद होने लगा। गूगल की ओर से इस पर कड़ा एक्शन लिया गया है और इसे प्ले स्टोर से हटा दिया गया। बता दें कि इस एप का नाम पांडे एप था।
हनीमून के दौरान ही पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पति सैम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उनका कहना था कि हनीमून के दौरान सैम ने मारपीट की थी। मामला इतना बढ़ गया था कि सैम को जेल के चक्कर भी काटने पड़ गए थे। कंगना रनौत के शो पर भी पूनम ने पति को लेकर कई ऐसी बातें कही हैं जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट
पूनम पांडे हमेशा इस बात को बार-बार दोहराती हैं कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें काम नहीं देते हैं। इसके बावजूद उन्होंने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनको लेकर खूब विवाद भी हुए थे। इस लिस्ट में नशा, द जर्नी ऑफ कर्मा, मालिनी एंड कम्पनी और गलती सिर्फ तुम्हारी जैसी फिल्मों के नाम शाम हैं। द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडे ने शक्ति कपूर के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे। आपको बता दें कि पूनम पांडे ने कई तमिल फिल्मों में भी काम किया है।