Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘गरीब हैं, लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं…’

‘गरीब हैं, लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं…’

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप के बीच दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और उसका बच्चा है। तस्वीर में महिला और उसका बच्चा कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर पत्तों का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इस तस्वीर को आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। साथ ही लोगों से मास्क लगाने की अपील की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला बच्चे को गोद में लेकर खड़ी है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

महिला के पास बाजार से मास्क खरीदने के पैसे नहीं थे, तो उसने पत्ते का ही मास्क बनाकर पहन लिया। तस्वीर शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने कैप्शन में लिखा, ‘गरीब हैं, लेकिन गैर जिम्मेदार नहीं…’ साथ ही उन्होंने #MaskUp और #WearMask भी हैशटैग जोड़ा।

यूजर्स ने की महिला की तारीफ

इस तस्वीर को उन्होंने 9 अप्रैल की दोपहर में शेयर किया, जिसके अब तक 1400 से ज्यादा लाइक्स और कई सारे रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों को उनका ट्वीट काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि मास्क ही एक ऐसी चीज है जो हमें कोरोना वायरस से बचा सकती है।

देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू

बता दें कि देश के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री भी लोगों से नियमों का पालन करने को कह रहे हैं। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बहुत तेजी से फैल रहे हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े भयावह हैं। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Advertisement