Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. खराब शॉट चयन बना फाइनल में भारत की हार का वजह, पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात

खराब शॉट चयन बना फाइनल में भारत की हार का वजह, पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो गया और इस गदा का चैंपियन न्यूजीलैंड बन गया। भारत ने अच्छा संघर्ष किया खासकर पहली पारी में लेकिन दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 170 रनों पर समेट दिया।

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

सुनील गवास्कर ने हार की बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा, अंतिम दिन की स्थिति साफ थी और सूरज निकला हुआ था लेकिन, भारतीय सफेद गेंद के क्रिकेट खेलने के आदी हैं और उन्होंने एक टेस्ट मैच में आवश्यक धैर्य नहीं दिखाया।

वे खराब शाट्स खेलकर खुद को गिराने में अहम भूमिका निभाई। खराब हालात में धैर्य और अच्छा शाट चयन कप्तान केन विलियमसन की दोनों पारियों में देख सकते हैं, जहां उन्होंने टीम की पारी को संभाला और टीम को चैंपियन बनाकर घर ले गए।

 

 

पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी

 

Advertisement