Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pope Francis : पोप की सलामती के लिए दुनियाभर के चर्चों में रविवार को सामूहिक प्रार्थनाएं , सांस लेने में परेशानी बढ़ी

Pope Francis : पोप की सलामती के लिए दुनियाभर के चर्चों में रविवार को सामूहिक प्रार्थनाएं , सांस लेने में परेशानी बढ़ी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pope Francis : दुनिया भर के कैथोलिक पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि वेटिकन ने बताया है कि पोप की हालत गंभीर है। मेक्सिको से लेकर अर्जेंटीना और प्रशांत से लेकर अटलांटिक तटों तक कैथोलिकों ने सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया, मोमबत्तियाँ जलाईं और पोप के ठीक होने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रार्थना की। वेटिकन ने शनिवार को बताया कि 88 वर्षीय पोप को लंबे समय से अस्थमा जैसी सांस की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें ऑक्सीजन और रक्त चढ़ाने की जरूरत है।

पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में

खबरों के अनुसार, वेटिकन ने कहा है कि यद्यपि वह सतर्क हैं, लेकिन उन्हें कल की तुलना में अधिक कष्ट हो रहा है, तथा उनका पूर्वानुमान भी अनिश्चित है।

एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं पोप
88 साल के पोप फ्रांसिस को फेफड़ों में संक्रमण के चलते 14 फरवरी को रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निमोनिया और एनीमिया का इलाज भी चल रहा है।

वेटिकन के मीडिया कार्यालय ने बताया कि पोप साप्ताहिक एंजेलस प्रार्थना में शामिल नहीं होंगे। पोप के 12 साल के कार्यकाल में यह तीसरी बार हो रहा है, जब पोप इस प्रार्थना सभा का हिस्सा नहीं होंगे।

दुनियाभर में हो रही प्रार्थनाएं
पोप की सलामती के लिए दुनियाभर के चर्चों रविवार को सामूहिक प्रार्थनाएं हुईं। रोम से लेकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका तक पोप के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

पढ़ें :- US Army Air Strike In Syria :  सीरिया पर अमेरिका का बड़ा हमला,आतंकी ठिकानों पर बमबारी में कई लड़ाके ढेर
Advertisement