Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म जनम कुंडली में काम करने वाले पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का हुआ निधन

फिल्म जनम कुंडली में काम करने वाले पॉपुलर एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का हुआ निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का निधन हो गया है। मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। तारिक शो कड़वा सच और फिल्म जनम कुंडली में काम कर चुके हैं। बता दें कि तारिक, शोमा आनंद के पति थे।

पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी

आपको बता दें, बता दें कि तारिक ने जनम कुंडली, बाहर आने तक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है और इसके अलावा उन्होंने कड़वा सच को शो को डायरेक्ट करने के अलावा प्रोड्यूस भी किया था। खबरें ये भी आ रही हैं कि तारिक को पिछले 2 सालों से किडली से जुड़ी कोई दिक्कत थी।

Advertisement