Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Omegle Shutdown: पोपुलर लाइव वीडियो चैटिंग वाली साइट ओमेगल हुई बंद, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला

Omegle Shutdown: पोपुलर लाइव वीडियो चैटिंग वाली साइट ओमेगल हुई बंद, इस वजह से कंपनी ने लिया फैसला

By Abhimanyu 
Updated Date

Omegle Shutdown: करीब 14 साल से लाइव वीडियो चैट की सुविधा देने वाली पोपुलर साइट ओमेगल (Omegle) ने अपनी सेवाएं बंद करने का एलान किया है। कोरोनाकाल में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी। प्लेटफॉर्म पर बच्चे से लेकर वयस्क तक सभी तरह के यूजर्स थे। रिपोर्ट्स की माने तो ऑनलाइन अब्यूज की शिकायतों के चलते कंपनी ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

ओमेगल (Omegle) के संस्थापक लीफ के ब्रूक्स (Leif K Brooks) ने एक बयान में कहा कि वेबसाइट का संचालन अब आर्थिक या मनोवैज्ञानिक रूप से टिकाऊ नहीं रह गया है। गुरुवार को ब्रूक्स ने माना कि कुछ लोगों ने उनके प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया, जिसमें जघन्य अपराध (Heinous Crime) भी शामिल हैं। एक अमेरिकन ने ओमेगल पर एक पीडोफाइल के साथ गलत ढंग से पेयर करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स की माने तो एक नाबालिग यूजर के अकाउंट को लेकर ओमेगल के खिलाफ नवंबर 2021 में मुकदमा दायर किया गया था। कोर्ट में ओमेगल की कानूनी टीम ने तर्क दिया कि जो कुछ हुआ उसके लिए वेबसाइट दोषी नहीं है। वहीं, Omegle के संस्थापक का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के नियामकों की बढ़ती जांच का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement