Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pornography Case: मुंबई पुलिस के हाथ लगे करीब 70 VIDEO, अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस में हुए शूट

Pornography Case: मुंबई पुलिस के हाथ लगे करीब 70 VIDEO, अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस में हुए शूट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा केस सुलझता दिखाई दे रहा है लगातार एक के बाद एक सबूत सामने आते जा रहें हैं पहले मॉडल शर्लिन चोपड़ा का स्टेटमेंट अब पूनम पांडे का खुलासा। वहीं दूसरी तरफ मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में कुछ ऐसा हाथ लगा जिसे पढ़ आप भी दंग रह जाएंगे।

पढ़ें :- जनता मोदी के नाम पर कब ले जिताई, अब जनता विकास चाह रही है : पवन सिंह

क्राइम ब्रांच पुलिस के हवाले से आरोपी उमेश कामत ने करीब-करीब 70 वीडियो हाथ लगें हैं जिन्हे अलग अलग प्रोडक्‍शन हाउ में बनाए गायें हैं।  आपको बता दें, ये वीडियो कामत ने कई प्रोडक्‍शन हाउस की मदद से बनाए थे। खबरों के मुताबिक hotshot app पर 20 मिनट से 30 मिनट के कुल 90 वीडियो भी क्राइम ब्रांच पुलिस के हाथ लगे हैं।

ब्रिटेन भेजे गए थे वीडियो 

पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ये वीडियो दिखाए गए जो उमेश कामत (Umesh Kamat) ने ब्रिटेन की प्रोडक्शन कंपनी केनरिन (kenrin) को भेजे थे। क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा (Raj Kundra) लगातार दावा कर रहे हैं कि वह पॉर्न वीडियोज नहीं बनाते थे बल्कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर आने वाले इरॉटिक वीडियोज की तरह ही वीडियोज बनाते थे।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने किया खुलासा, कहा- कास्टिंग एजेंट ने गर्लफ्रेंड को कास्ट करने के लिए किया था मुझे रिजेक्ट

कड़ी पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा का साथी और आईटी हेड रायन थोर्पे भी टूट गया और उसने जांच अधिकारियों को बताया कि इस पूरे रैकेट में उसका रोल कुंद्रा और अन्य स्टाफ को यह बताना था कि किस तरह से टेक्निकल चीजों से एहतियात बरतकर वो कानून से बच सकते हैं। राज कुंद्रा के दो ऑफिस विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलजी स्ट्रीमिंग पर छापेमारी की गई।

Advertisement