Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Pornography Case: 25 लाख रु दे कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को खरीदने की कोशिश

Pornography Case: 25 लाख रु दे कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों को खरीदने की कोशिश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने और अपलोड करने के मामले में बुरा फंसते चले जा रहें हैं। अभी तब क्राइम ब्रांच को इनके खिलाफ कई गवाह और तकरीबन 90 वीडियो हंसिल हो चूकें हैं वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे स्टेटमेंट्स सामने आए हैं जिन्हे देखे हर कोई दंग हैं। दरअसल, वहीं अब दूसरी तरफ कुंद्रा ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की है।

पढ़ें :- शारदा सिन्हा ने ICU से छठ गीत रिलीज करवाया, बोलीं-मैं रहूं ना रहूं लेकिन ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा...

आपको बता दें, हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख रुपये की रकम फ्रीज कर दी है। खबरों और सूत्रों के हवाले से राज कुंद्रा ने 25 लाख रुपये देकर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को खरीदने की कोशिश की है, साथ ही रिश्वत देकर अपनी गिरफ्तारी से बचने का रास्ता बना रहें हैं।


इस रैकेट के मास्टरमाइंड राज कुंद्रा ने अधिकारियों को रिश्वत पेश की। इसके बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो SB को भी शिकायत दर्ज की गई थी। हालांकि शिकायत पर कोई जवाब अभी तक नहीं आया। शिकायतकर्ता फ़्लिज़ मूवीज़ थी, जिसे पहले न्युफ्लिक्स के नाम से जाना जाता था, जो अरविंद श्रीवास्तव के स्वामित्व वाली एक यूएस-आधारित फर्म थी। कंपनी इस साल की शुरुआत में रडार पर आई थी और पुलिस ने श्रीवास्तव के करीब 4. 50 करोड़ रुपये के दो बैंक खातों को भी जब्त कर लिया था।

Advertisement