मुंबई: सॉफ्ट पोर्नोग्रारी फिल्म मास्टरमाइंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में में भेजा था। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि (defamation) का केस दर्ज कराया था।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
वहीं आज बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने शिल्पा (Shilpa ) किए गए मानहानि (defamation) के दावे की सुनवाई की है। और कहा है कि वह इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इतना ही नहीं बल्कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ कंटेंट को हटाए जाने की बात भी कही है।
आपको बता दें बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के खिलाफ लिखी गई खबरों के लिए मीडिया को रोकने का आदेश जारी किया था, जिसमें प्रेस की आजादी पर असर डाला था। वहीं कोर्ट ने कहा है कि निजी व्यक्तियों के यूट्यूब चैनलों (Youtube Channels) पर अपलोड वीडियो हटा दिए जाएं।
कोर्ट ने उन वीडियोज को हटाए जाने की बात कही है जिसमें एक्ट्रेस की नैतिकता पर कॉमेंट किए गए थे और एक पेरेंट के तौर पर उनकी भूमिका पर सवाल किये गये थे। इतना ही नहीं ये वीडियो फिर से अपलोड नहीं किए जाएंगे क्योंकि ये दुर्भावनापूर्ण हैं।
29 मीडिया कर्मियों के खिलाफ किया केस
शिल्पा (Shilpa Shetty) ने एक अंतरिम अर्जी (interim application) के जरिए मीडिया को किसी भी गलत, झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि (defamation) वाली सामग्री को पब्लिश करने से रोकने का अनुरोध किया था। शिल्पा ने 29 मीडिया कर्मियों (29 media person) और मीडिया हाउस के खिलाफ एक पोर्नोग्राफी मामले (pornography case) में ‘झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने’ के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) में मानहानि (defamation) का मुकदमा दायर किया था।