लखनऊ। यूपी में बिजली कटौती ( Power Cut in UP) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) कल सोमवार से पूरे प्रदेश में बिजली खोजो अभियान (Bijli Khojo Abhiyan) चलाएगी और दो जुलाई को प्रदेश भर में लालटेन जुलूस (Lantern Procession) निकालेगी।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : AAP पीएसी की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
आम आदमी पार्टी के सांसद व नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम बिजली कटौती को लेकर आंदोलन करेंगे। आम लोगों के लिए एक नंबर जारी किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि उनके क्षेत्र में कितनी देर बिजली आ रही है इसे लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें और सीएम व पीएम को टैग करें।
26 से 1 जुलाई तक यू पी में AAP चलायेगी
“बत्ती गुल अभियान” जनता से अपील बिजली कटौती का वीडियो ट्विटर,फेसबुक,व्हाट्सएप मोबाइल न. 8382928009 पर भेजें।
2 जुलाई को बिजली कटौती और महँगी बिजली के ख़िलाफ़ सभी ज़िलों में निकलेगा “लालटेन जुलूस”— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 25, 2023
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र की ओर से लाए जा रहे विद्युत उपभोक्ता अधिकार अधिनियम में संशोधन (Amendment in Electricity Consumer Rights Act) का भी विरोध करेगी। इसके तहत रात में बिजली की दरें 20 फीसदी तक महंगी करने की तैयारी है। आप यूपी में भी बिजली दरो में वृद्धि करने के प्रस्ताव का भी विरोध करेगी। सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि केंद्र और यूपी के बीच खींचतान के कारण यूपी की जनता भुगत रही है। मंत्री की एमडी और एमडी की मंत्री नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से सीखना चाहिए। दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है।