लखनऊ में आज गुरुवार को कई बड़े इलाकों में रहने वालों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहने की वजह से बिजली संकट झेलना पड़ेगा। लेसा के अनुरक्षण कार्य की वजह से विभूतिखंड, विराजखंड, मंत्री आवास, अपट्रॉन, नादरगंज, न्यू कैंट, विश्वविद्यालय, चंदननगर, संपूर्णानंद समेत 15 उपकेंद्र ठप रहेंगे।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा
गोमतीनगर के विभूतिखंड 1,2,3 सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। विराजखंड उपकेंद्र के विनम्रखंड 1,2,3 और विराजखंड पांच, तथवा गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। वहीं ठाकुरगंज, चौपटियां, हरदोई रोड, मानसरोवर, सरोजनीनगर में भी कई घंटे तक बिजली सप्लाई ठप (Power Supply Stopped) रहेगी।
यहां सुबह से 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा बिजली संकट
वहीं जीपीआरए उपकेंद्र के आदिलनगर फीडर और कुर्सी रोड फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। वहीं सृष्टि उपकेंद के सुलभ आवास फीडर सुबह 10 बजे से चार बजे तक बंद रहेगा। अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत कश्मीरी बाग, मल्लपुर, शेखपुर हबीबपुर, अहिरनखेड़ा, भूहर, पक्काबाग में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट (Power Crisis) से जूझना पड़ेगा।