Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रज्ज्वल रेवन्ना के वकील बोले- कृप्या मीडिया ट्रायल न करें, वे जांच के लिए भारत आए

प्रज्ज्वल रेवन्ना के वकील बोले- कृप्या मीडिया ट्रायल न करें, वे जांच के लिए भारत आए

By संतोष सिंह 
Updated Date

बंगलूरू। यौन उत्पीड़न कांड (Sexual Harassment Case) के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) आखिरकार कर्नाटक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। आज प्रज्ज्वल को मेडकिल के लिए ले जाया जाएगा। विशेष जांच दल (SIT) सुबह बंगलूरू स्थित सीआईडी (CID) कार्यालय पहुंची है। सीआईडी (CID)  कार्यालय में उनके साथ पूछताछ की जाएगी। एसआईटी (SIT) सूत्रों की मानें तो उनका पौरूष परीक्षण भी कराया जा सकता है। प्रज्ज्वल के वकील, अरुण ने कहा कि वे जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं। मीडिया से उनका अनुरोध है कि उनका मीडिया ट्रायल न किया जाए। उन्हें होलेनरसीपुरा मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडीएस से किया गया निलंबित, विपक्ष की घेराबंदी के बीच हुई कार्रवाई

प्रज्ज्वल की मां भवानी रेवन्ना को भी नोटिस

इसके अलावा, एसआईटी (SIT)  ने प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। एसआईटी ने उन्हें 1 जून को होलेनरसीपुर स्थित उनके घर पर उपस्थित होने को कहा है। बता दें, आज विशेष अदालत प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) और उनकी मां की याचिका पर सुनवाई करेगी। उनकी मां ने कथित अपहरण मामले में अग्रिम जमानत मांगी है। हालांकि भवानी इस मामले में आरोपी नहीं हैं, लेकिन एसआईटी (SIT) कथित तौर पर उनकी भूमिका की जांच करना चाहती है। इसी मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)  के पिता विधायक एच डी रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर (Karnataka Home Minister G Parameshwara) ने बताया कि प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)  कल रात 12.50 बजे जर्मनी से आए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून के अनुसार, अधिकारी कार्रवाई करेंगे। मैं कल शिमोगा से आया हूं। मैंने अभी तक अधिकारियों से बात नहीं की है। हम पहले भी साफ कर चुके हैं कि पीड़ितों को एसआईटी (SIT)  के समक्ष अपनी समस्याएं बतानी चाहिए।

देर रात किया गया गिरफ्तार

जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (SIT) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात प्रज्ज्वल को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, एक महीने बाद 31 मई को प्रज्ज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया। गिरफ्तारी के बाद एसआईटी (SIT)  प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)   को लेकर बेंगलुरू में सीआईडी (CID)  के कार्यालय पहुंची। यहां से रेवन्ना को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा। वहीं, विशेष जांच दल (SIT) बेंगलुरु हवाई अड्डे से दो सूटकेस ले गई थी। गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्ज्वल ने पहले ही एक वीडियो संदेश जारी कर 31 मई को भारत वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एसआईटी (SIT) रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तैयार थी। पिछले दिनों इंटरपोल ने रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

राज्य के गृहमंत्री ने कही थी ये बात

बता दें कि प्रज्ज्वल की संभावित देश वापसी को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर (Karnataka Home Minister G Parameshwara) ने गुरुवार को कहा था कि विशेष जांच दल (SIT) की टीम शुक्रवार को जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)  को एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लेगी। प्रज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)  सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है।

प्रज्ज्वल के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

इससे पहले गुरुवार को कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna)  के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ‘हासन चलो’ मार्च में शिरकत की व आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। इस मार्च का आयोजन ‘नवेड्डु निलादिद्दरे’ नामक मानवाधिकार समूह द्वारा किया था। इसमें राज्य भर से महिलाओं, श्रमिकों, किसानों और दलितों ने हिस्सा लिया।

Advertisement