Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल के चुने गए नेता

प्रमोद सावंत ही होंगे गोवा के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल के चुने गए नेता

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को ही गोवा (Goa) का नया मुख्यमंत्री (New CM) चुना गया है। बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party) की बैठक में सर्वसम्मति से फैसले के बाद बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर (Central Supervisor Narendra Singh Tomar)  व गोवा के प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस (Goa in-charge Devendra Fadnavis) ने सावंत को विधायक दल का नेता घोषित (Legislature party leader declared) किया है। उन्होंने कहा कि विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना। वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

गोवा का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को पणजी में हुई थी जिसमें प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगी। हाल ही में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने के 11 दिन बाद सीएम के नाम पर फैसला लिया है।

 

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और एल मुरुगन भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए सोमवार दोपहर पहुंचे थे। बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है। बीजेपी ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। इससे बीजेपी नयी विधानसभा में संख्या के लिहाज से आरामदायक स्थिति में है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement