Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रतापगढ़:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़:पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

By रूपक त्यागी 
Updated Date

25 जुलाई की रात पट्टी चमन चौक पर गुमटी तोड़कर उसमें रखा हुआ नकदी और सामान चोरी करते समय किराने की दुकान में लगे हुई सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तस्वीरें कैद हो गई पीड़ित की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रोड निवासी राजकुमार ने रायपुर रोड चमन चौक पर और पान की गुमटी रखी है 25 जुलाई की रात करीब भोर में 3 बजे प्रियांशु गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता निवासी मदनपुर थाना लंभुआ जनपद सुल्तानपुर हाल पता दया हॉस्पिटल के नीचे कस्बा पट्टी प्रतापगढ़ तथा अभिषेक गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी कोठियार थाना पट्टी प्रतापगढ दोनों गुमटी तोड़कर उसमें रखा हुआ 2000 रुपये नगद गुटखा, सिगरेट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम और गुल्लक में रखा हुआ 500 रुपये निकाल लिए गुमटी के सामने राममिलन किराना स्टोर पर लगी हुई सीसीटीवी कैमरे में चोरों की यह हरकत कैद हो गई सुबह जब पीड़ित को गुमटी में चोरी की सूचना मिली तो सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और दोनों आरोपियों की पहचान हो गई पुलिस ने इस मामले में सोमवार को ही दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया और मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पट्टी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ढकवा मोड़ पट्टी सुबह 4:30 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया दोनों के पास एक अदद चोरी का मोबाइल सैमसंग कंपनी तथा पर पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड इयरफोन सिगरेट बीड़ी माचिस व चोरी के 883 रुपए नगद बरामद किया गया साथ ही साथ गुमटी में तोड़ते समय प्रयोग किया गया सरिया जिससे अभियुक्त गण वादी की दुकान का ताला तोड़ा था बरामद किया गया पुलिस ने को दोनों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।

रिपोर्ट:-विकास सिंह

Advertisement