Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aradhana Mishra ‘Mona ji’jeevan parichay :  MLA आराधना मिश्र ‘मोना जी’ पर कांग्रेस ने जताया विश्वास, सदन की सौंपी अहम जिम्मेदारी

Aradhana Mishra ‘Mona ji’jeevan parichay :  MLA आराधना मिश्र ‘मोना जी’ पर कांग्रेस ने जताया विश्वास, सदन की सौंपी अहम जिम्मेदारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Aradhana Mishra ‘Mona ji’jeevan : प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले की रामपुर खास विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र – 244 (Rampur Khas Assembly Constituency – 244) से लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी (Congress veteran Congress leader Pramod Tiwari) इस सीट से लगातार निर्वाचित होते रहे। जब कांग्रेस पार्टी ने उनकों राज्य सभा में भेजा तब इस सीट पर उप चुनाव हुआ। इस सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आराधना मिश्र ‘मोना जी’ (Aradhana Mishra ‘Mona ji’) मई,2014 16वीं विधान सभा (उपचुनाव) की सदस्या प्रथम बार निर्वाचित हुईं। दूसरी बार मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा की सदस्या के रूप में उत्तर प्रदेश  विधान सभा (Uttar Pradesh Assembly) में पहुंची।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

आराधना मिश्र ‘मोना जी’ को विरासत में मिली राजनीति

आराधना मिश्र ‘मोना जी’ को राजनीति विरासत में मिली। ‘मोना जी’ से पहले नौ बार रामपुर खास के विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद उनके पिता प्रमोद तिवारी (father Pramod Tiwari, former Rajya Sabha MP) भी लंबे समय तक कांग्रेस विधानमंडल दल (Congress Legislature Party) के नेता रहे। घर परिवार में उच्चस्तरीय राजनीतिक वातावरण था। जनता की समस्याओं को बचपन से ही सुनतीं आ रही थीं। खास बात यी रही कि ‘मोना जी’ विरासत की हिफाजत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहीं है। इनके बारे ऐसी चर्चा आम है कि विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास को एमएलए आराधना मिश्र ‘मोना जी’ अपना परिवार मानतीं है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- आराधना मिश्र ‘मोना जी’
निर्वाचन क्षेत्र – 244, रामपुर खास, प्रतापगढ़
दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पिता का नाम- प्रमोद तिवारी
जन्‍म तिथि- 20 अप्रैल, 1974
जन्‍म स्थान- इलाहाबाद
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राहम्ण
शिक्षा- स्‍नातक
विवाह तिथि- 02 दिसम्बर, 1999
पति का नाम- अम्बिका मिश्र
सन्तान- एक पुत्र एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम व पो. संग्रामगढ़, जनपद- प्रतापगढ़।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

आराधना मिश्र ‘मोना जी’ राजनीति की बारीकियों को नजदीक से जानने का मौका मिलने के कारण जनहित के मुददों पर हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहती है। आम आदमी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने के कारण ‘मोना जी’ की गिनती देश की तेज तर्रार महिला नेता के रूप होने लगी। कांग्रेस पार्टी आपने हर मोर्चे पर इनको प्रमुख जिम्मेदारी देती गई और एक दिन ऐसा आया जब ‘मोना जी’ को सदन में कांग्रेस की आवाज उठाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपी गई।

कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता बनाए जाने के बाद रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना जी’ का प्रदेश की सियासत में भी कद बढ़ा है। माना जा रहा है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सक्रियता और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद उनके साथ बेहतर तालमेल और साथ रहकर जमीन पर संघर्ष करने के कारण पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

राजनीतिक योगदान

मई,2014 16वीं विधान सभा (उपचुनाव) में प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा का सदस्या दूसरी बार निर्वाचित

 

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
Advertisement