Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में बीती शनिवार की रात 9वीं के छात्र शैलेश यादव की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जिसमें हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बताया जा जा रहा है। दरअसल, किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान मृतक की दोस्त बतायी जा रही किशोरी ने कबूल किया कि वह किशोर से बात कर रही थी तब उसके पिता दोनों को एक साथ देखकर आगबबूला हो गए। फिर उसे जाने को कहा और शैलेश को पकड़ लिया।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : केंद्र सरकार ने महाकुंभ पर दिया बड़ा गिफ्ट, यूपी के 7 टोल प्लाजा होंगे टैक्स फ्री, जानें डिटेल
जानकारी की अनुसार, यह घटना प्रयागराज के सरायइस्माइल लाला का पूरा गांव की है। जहां पर 16 साल के शैलेश यादव की हत्या कर दी गयी थी। किशोर का शव घर से 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खून से लथपथ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। घटनास्थल पर चप्पल, मोबाइल और फावड़ा मिला। मृतक के पिता अश्वनी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम उनके बेटे शैलेष के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से चला गया। घंटों बाद भी घर नहीं लौटने पर फोन किया गया, लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की तो रात लगभग 11 बजे घर से 200 मीटर दूर तालाब के किनारे खून से लथपथ उसका शव मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र शैलेश यादव की मौत की वजह सिर पर गंभीर चोट बताई गई। सिर के पीछे के हिस्से में एक ही जगह पर कई बार चोट की गयी, जिससे सिर में गड्ढा बन गया। छानबीन में घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोबाइल, एक जोड़ी चप्पल और फरसा बरामद किया गया है। जिसके जरिये पुलिस आरोपी तक पहुंच पायी। पुलिस ने एक ही परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो नाबालिग छात्रा ने कबूल कर लिया कि उसके और शैलेश के बीच पिछले एक से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। इस दौरान वह कई बार शैलेश से मिल भी चुकी थी।
किशोरी ने कुबूल किया कि घर के पीछे वह शैलेश से बात कर रही थी। तभी उसके अब्बू जाग गए थे, उन दोनों को एक साथ देख वह आगबबूला हो गए। उसे जाने को कहा और शैलेश को पकड़ लिया। वह भाग गयी और फिर चीख सुनाई पड़ी तो वह अम्मी को आवाज लगाते हुए घर की तरफ भाग गई। उसके अब्बू शैलेश को पीट रहे थे।
पुलिस के अनुसार, छात्रा का आरोपी पिता पूछताछ में मुंह खोलने को तैयार नहीं है। वह बस इतना कहता है कि उसकी बच्ची बहुत छोटी है। उसे जाने दें। उसको जेल भेज दिया जाए। उसने कुछ नहीं किया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शैलेश की हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस इस हत्या में दो से तीन लोगों के शामिल होने की बात कह रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।