प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में बिजली विभाग के एक JE का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के सुलेमसराय में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह (Executive Engineer Raj Mangal Singh) के ट्रांसफर के उपलक्ष्य में यह पार्टी रखी गई। पार्टी में बार बालाओं के साथ डांस करना जूनियर इंजीनियर आरपी रजक को महंगा पड़ गया है। डांस का वीडियो सामने आने पर विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।
पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Prayagraj: बिजली विभाग के जेई को बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना पड़ा भारी, हुए सस्पेंड pic.twitter.com/lH4JKeaWww
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 9, 2022
बता दें कि विद्युत नगरीय वितरण खंड, बमरौली (Electricity Urban Distribution Division, Bamrauli) में तैनात रहे अधिशासी अभियंता राज मंगल सिंह (Executive Engineer Raj Mangal Singh) का पिछले दिनों ट्रांसफर कर दिया गया था। उनके ट्रांसफर के उपलक्ष्य में 4 मई को एक पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें कुछ बार बालाएं भी बुलाई गईं थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बार बालाओं का डांस शुरू हुआ।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इसमें विद्युत उपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका पर तैनात अवर अभियंता आरपी रजक ने बार-बालाओं के साथ खूब ठुमके लगाए। उनके डांस का वीडियो सामने आने पर विभाग ने जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। फिलहाल जेई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, बिजली विभाग में कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।