Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj News : बदमाशों ने पुलिस पर फेंके बम, मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार

Prayagraj News : बदमाशों ने पुलिस पर फेंके बम, मुठभेड़ में पांच अपराधी गिरफ्तार

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। शुक्रवार सुबह प्रयागराज जिले (Prayagraj District) के यमुनापार इलाके के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र (Shankargarh Police Station Area) में शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव में हीरा फिलिंग स्टेशन (Heera Filling Station) और बीके ढाबा के बीच प्रयागराज बांदा हाईवे (Prayagraj Banda Highway) के किनारे हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुल पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से 315 बोर का दो तमंचा, तीन कारतूस, एक लकड़ी का वेट, लोहे की सरिया, प्लास, पेचकस और चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा (DCP Yamunanagar Santosh Kumar Meena) ने बताया कि गंगापार के थरवई थाना क्षेत्र में बीते 7 अगस्त को हुई लूट और हत्या की वारदात के मद्देनजर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चेकिंग कराई जा रही थी। शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष (Shankargarh Police Station President) अपनी टीम के साथ एनटीपीसी (NTPC) नहर पुलिया बॉर्डर पर पहुंचे थे। उसी दौरान बारा थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। मुखबिर की सूचना पर शंकरगढ़ बांदा थाना पुलिस (Shankargarh Banda Thana Police) की संयुक्त टीमों ने प्रयागराज बांदा हाईवे (Prayagraj Banda Highway) के किनारे बाउंड्री वॉल के अंदर दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने दो बम फेंके। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाशों में 45 वर्षीय कृष्ण कुमार उर्फ अंडू और 46 वर्षीय कैलाशनाथ को गोली लगी है। दोनों शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के इशापुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके से तीन अन्य अभियुक्तों ओमप्रकाश, मोती और मोहनलाल को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अन्य अभियुक्त भी उसी गांव के रहने वाले हैं। घायल दोनों अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरफ्तार अन्य तीन अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजने की अग्रिम विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

डीसीपी यमुनानगर (DCP Yamunanagar) के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्त कृष्ण कुमार (Accused Krishna Kumar) के खिलाफ शाहजहांपुर और पीलीभीत समेत कई जिलों में गैंगस्टर समेत कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरे घायल अभियुक्त कैलाश नाथ के खिलाफ शाहजहांपुर, अयोध्या, बस्ती जिलों में कुल 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार एक अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश के खिलाफ उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा थाने में एक एफआईआर दर्ज है।

पढ़ें :- UP by-election : यूपी पुलिस पर आग बबूला सपा सांसद लालजी वर्मा, वापस की सुरक्षा, बोले- लाल पर्ची देकर डराया जा रहा है मतदाताओं को
Advertisement