Prayagraj News : प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी (BJP) की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने कार पर दो बम फेंके। बम फटने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत यह रही की कार में बैठे बीजेपी (BJP) नेता के बेटे और उसके दोस्त को चोट नहीं आई। वहीं इस बमबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया आया है। महिला नेता ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें :- धोखा और विश्वासघात की राजनीति करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे जी को घर पर बिठाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया: अमित शाह
घटना प्रयागराज (Prayagraj) के झूसी इलाके के आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) की है। महिला नेता विजयलक्ष्मी चंदेल (Women Leader Vijayalakshmi Chandel) बीजेपी में जिला मंत्री हैं, वह थाना पुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान भी हैं। उनके बेटे 20 साल के विधान सिंह (Vidhan Singh) गुरुवार को रात 8 बजे अपनी मौसी के घर गया था। वहीं पर दो बाइक पर सवार छह युवकों ने सफारी कार पर बमबाजी की। आरोपियों में पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल का बेटा भी है।
प्रयागराज में बीजेपी नेत्री के बेटे पर बम से जानलेवा हमला, हमलावरों ने नेता के बेटे की कार पर फेंके दो बम , घटना का CCTV वीडियो आया सामने । pic.twitter.com/24dXiWnG5W
— Priya singh (@priyarajputlive) April 7, 2023
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
महिला नेत्री के बेटे विधान का विवाद
आरोप है कि कौशांबी में तैनात कांस्टेबल शिव बचन यादव (Constable Shiv Bachan Yadav) के बेटे शिवम यादव (Shivam Yadav) से महिला नेत्री के बेटे विधान का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद जान से मारने की नियत से कार पर बमबाजी की गई। बीजेपी नेत्री ने झूसी थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।