केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में वीडियो और रील्स बनाकर वायरल होने के बाद बद्री केदार मंदिर समिति ने सख्त रवैया अपनाया है। समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं।
पढ़ें :- केदारनाथ और हेमकुंड साहिब का अब मिनटों में होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने रोपवे योजना को दी मंजूरी
बंद्री केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने केदारनाथ पुलिस चौकी को पत्र लिखकर बाबा के धाम आकर यूट्यूबर्स, रील्स और वीडियो बनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
ताकि इस तरह के मामलें मंदिर परिसर के अंदर न हो। इसके साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति अब केदारनाथ मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा सही हैं।
प्रतिबंध लगने के बाद केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर के अंदर किसी तरह का वीडियो, रील्स नहीं बना सकेगें। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इस वीडियो में महिला केदारनाथ मंदिर के सामने एक कपल नजर आ रहे थे।
वीडियो में लड़की पीले रंग की साड़ी पहने हुए है और लड़का पीला धोती और कुर्ता। वीडियो में लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने प्रेमी को प्रपोज करती है। लड़की अंगूठी पहना देती है।
पढ़ें :- केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना हुआ गायब....शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लगाया बड़ा आरोप
इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं, धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधि को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इसके अलावा एक वीडियो और खूब वायरल हुआ था जिसमें महिला मंदिर परिसर के अंदर ही बाबा पर नोट बरसा रही थी। इस सभी मामलों को देखते हुए समिति ने इस कड़ा रूख अपनाते हुए मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।